बिहार के सिवान के महाराजगंज की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के अफराद- पोखरा गांव के समीप कन्या विद्यालय के पास से पुलिस ने कालाबाजारी के लिए जा रहा 30 बोरा अनाज पिकअप गाड़ी से पकड़ी है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजन कुमार ने थाना पहुंच कर मामले के संबंध में जानकारी ली। इधर गाड़ी पकड़े जाने के बाद से खाद्यान्न माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि बसंतपुर के तरफ से एक पिकअप गाड़ी से चावल आ रहा था। इसी दौरान गाड़ी अफ़राद से महाराजगंज के तरफ जाने लगी। गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने गाड़ी को रोक कर कागजात की मांग की। ड्राइवर द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया किया गाया। इस पर पुलिस को सक हुआ कि सरकारी अनाज को कालाबाजारी के लिए कहीं ले जाया जा रहा है। इसके बाद ही चावल लदे गाड़ी को पकड़ कर स्थानीय थाना लाया गया। इसकी सूचना उसके बाद स्थानीय आपूर्ति विभाग को भी दी गई।