बिहार सिवान जिला के हुसैनगंज की रिपोर्ट: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के राजा सिंह कॉलेज के पास शुक्रवार को यात्रियों से भरा एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. वही इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दोनों लोगों को किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से ई रिक्शा से निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज जारी है. इधर ई रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे स्थानीय लोग किसी तरह उठाने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ई रिक्शा सिवान से यात्री लेकर हुसैनगंज जा रहा था तभी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया.