बिहार के सीवान के दरौंदा की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर दारौंदा महाराजगंज रेलवे फाटक के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी में गन प्वाइंट पर 2.5 लाख रुपए की लूट हुई है। शुक्रवार को दोपहर में बाइक पर सवार चार हथियार से लैस अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है। सीएसपी संचालक पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि वह सीएसपी में काउंटर पर मौजूद थे। साथ में सीएसपी के स्टाफ रंजीत कुमार राम और निधि कुमारी मौजूद थी। इसी दौरान तीन अपराधी सीएसपी में घुसे और हथियार का भय दिखाकर काउंटर में रखे 2.5 लाख लेकर फरार हो गए। काउंटर पर मौजूद रंजीत कुमार राम ने बताया कि 4 की संख्या में अपराधी पहुंचे थे। एक अपराधी सीएसपी से बाहर खड़ा था और तीन सीएसपी के अंदर घुसे थे। अंदर ग्राहक भी मौजूद थे। तभी अपराधी पैसा निकालकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दारौंदा थाना अध्यक्ष छोटन कुमार और एसडीपीओ राकेशकुमार रंजन पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि 2.5 लाख की लूट की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीएसपी संचालक और काउंटर पर मौजूद स्टाफ के फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है। आगे पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।