बिहार के सिवान जिला से असॉव की रिपोर्ट:बता दे की गुप्त सूचना मिली की सिवान जिले के असॉव थानान्तर्गत ग्राम - असांव पोखरा प्राथमिक विद्यालय के पास चार व्यक्ति चोरी का मोटरसाईकिल खरीद - बिक्री करने आये है , वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए गुप्त सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतू असांव थाना सशस्त्र बल के साथ उक्त स्थान पर पहुँचने पर पाया गया कि दो मोटरसाईकिल से चार व्यक्ति थे . जो की पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तथा उनसे उक्त गाड़ी के कागजात का माँग किया गया तो उनके द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया । पूछ - ताछ के क्रम में चारों व्यक्तियों के द्वारा बताया गया की दोनो मोटरसाईकिल चोरी का है तत्पश्चात् चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं दोनो मोटरसाईकिल को जब्त किया गया । चारो व्यक्तियों से पूछताछ बचने पर बताया गया कि चोरी की कई गाडियों राजन कुमार राम पिता प्रभुनाथ राम साकिन खुजवा थाना रघुनाथपुर जिला सिवान के घर पर है । तत्पश्चात राजन कुमार के घर पहुँचकर उसके करकटनुमा घर से 12 मोटरसाईकिल और बरामद किया गया । इस प्रकार कुल 14 मोटरसाईकिल बरामद किया गया । जनकुमार राम अपने घर से फरार पाया गया है । अग्रिम कार्रवाई एवं गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा है . गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता : - 1. प्रिंस यादव उर्फ फेकू उम्र 27 वर्ष पिता अशोक यादव , साकिन डेहुरा , थाना असाव , जिला सिवान । 2. रामवचन राम , उम्र 20 वर्ष , पिता - सुरेश राम , साकिन डेहुरा , थाना- असॉव , जिला - सिवान । 3. आविद अनवर हुसैन , उम्र 31 वर्ष पिता स्व ० अनवर हुसैन , साकिन- मंद्रापाली , थाना- पंचरुखी , जिला - सिवान । 4. विनोद कुमार राम , उम्र -32 वर्ष , पिता - प्रभुनाथ राम , साकिन खुजवा , थाना- रघुनाथपुर जिला सिवान ।