बिहार के सिवान जिले के मैरवा की रिपोर्ट: थाना प्रभारी प्रमोद साह में सेकेंड हैंड दो पहिया और चार पहिया गाड़ी खरीदने व बेचने वालों को चेताया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी बेचने व खरीदने वालों का सत्यापन करने के बाद ही खरीद बिक्री का काम करे। वरना अवैध कारोबार में अगर वाहन पकड़ी जाती है तो पुलिस दोनों लोगो पर करवाई कर सकती है। क्योकि शराब तस्करी में सबसे ज्यादा सेकेंड हैंड गाड़ियों तथा चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी कड़ी में मैरवा पुलिस लगातर दो दिन से शराब की बड़ी बड़ी खेप को पकड़ने में उपलब्धि हासिल की है। पुलिस के द्वारा शराब के मामले में लगातार करवाई के बाद शराब माफियाओं मे हलचल है। इसी कड़ी में मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस ने शराब से लदी बोलोरो गाड़ी को दौड़ाकर पकड़ी है। लेकिन मौके से चालक फरार हो गया। पुलिस ने बोलोरो गाड़ी को थाने लेकर आयी। जांच के दौरान गाड़ी से पुलिस ने 500 लीटर बंटी बबली शराब को बरामद किया है। इसका बाजार वैल्यू लगभग 6 लाख रुपये बताया जाता है। पुलिस ने गाड़ी नम्बर की जांच करने में जुटी हुई है। हालांकि अधिकतर शराब में जप्त गाड़िया सेकेंड हैंड या चोरी का होने का बताया जाता है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गयी है। जो यूपी से बिहार आने वाले वाहनों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है।