बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: : मैरवा डाकघर में डाक अधीक्षक राहुल रंजन ने सभी डाककर्मियों के साथ एक बैठक कर योजनाओ का समीक्षा किया है। उन्होंने मैरवा, दोन, दरौली, गुठनी के उप डाकपाल, डाक सहायक, पोस्टमैन, एमटीएस सहित सभी बीओ के बीपीएम और एबीपीयम को डाक विभाग द्वारा सभी योजनाओ पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक खाता खुलवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने को कहा। समय पर लोगो के घरो तक मेल व पार्सल पहुंचाने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा की बेहतर कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व डाकपाल अली इमाम ने किया। मौके पर शाखा डाकपाल साधु शरण सिंह, राजेश्वर तिवारी, सुभाष यादव समेत सैकड़ो डाककर्मी मौजूद थे।