बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर: प्रखंड के विद्युत कनीय अभियंता अमीत मौर्य के अनुसंशा पर पुलिस ने बिजली चोरी में प्राथमिकी दर्ज किया । थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि श्री मौर्य का आरोप था कि विभागीय मीटर से तार काटकर अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली जलाई जा रही थी । जिससे विद्युत विभाग को लाखों राशि की क्षति की जा रही थी । बिजली निरीक्षण के दौरान में कर्मियों से अपशब्दों का व्यवहार करना अपराध के श्रेणी आता है । श्री