बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: सिसवन थाना क्षेत्र भीखपुर गांव मे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फरार वारंटी धुरंधर यादव को गिरफ्तार कर लिया।वह सिसवन थाना कांड संख्या 285/20 मे मारपीट के मामले में फरार चल रहा था।