बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: आज अहले सुबह मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस ने शराब से लदी बोलोरो गाड़ी को चालक के साथ पकड़ा है। पुलिस की जांच में बोलोरो गाड़ी से अंग्रेजी शराब के आफिसर च्वाइस के 180 एमएल के 2448 पीस मिला है। जो 440 लीटर शराब मिला है। गिरफ्तार चालक की पहचान सीवान के बंसतपुर थाना क्षेत्र के 24 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई। यूपी से मैरवा के रास्ते शराब से लदी बोलोरो गाड़ी सीवान जा रही थी। थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया की संदेह के आधार पर बोलोरो गाड़ी की जांच हुई तो उसमें से भारी मात्रा में शराब मिला है। गाड़ी से 440 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार चालक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि शराब के मामले में किसी को भी नही बक्शा जायेगा।