बिहार के सिवान जिले के बसंतपुर की रिपोर्ट: बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली में एक बारात के दौरान आर्केस्ट्रा में हथियार लहराते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक बसांव बिन टोली निवासी सुरेश राम का 20 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार राम के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के चाचा विनोद सिंह ने लिखित आवेदन देकर कहा था कि मेरी भतीजे की शादी में आर्केस्ट्रा आया था तभी एक युवक अचानक से आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़ गया और नर्तकियों के साथ हथियार लहराते हुए नाचने लगा. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया साथ ही हथियार को भी बरामद कर लिया है.