सिवान एसपी अमितेश कुमार आम जनता से अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए सहयोग करने की अपील की है। एसपी ने कहा कि अपराध और अपराधी की सूचना टोल फ्री नंबर पर भी दिया जा सकता है। जो लोग इसके सूचना देंगे उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। घोषित इनाम फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले सूचनादाता को प्रस्तुत भी किया जाएगा। सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। सभी के सहयोग से अपराध और अपराधी दोनों को खत्म किया जा सकता है। आने वाले दिनों में चुनाव होने वाला है। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी फरार अपराधियों की सूची बना ली गई है। अपराधियों की जानकारी देने में किसी भी तरह का डर नहीं रखें। मुख्यालय के आदेशानुसार सभी कार्य किया जा रहे हैं।