बिहार के सिवान जिला के मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा थाना की पुलिस को शराब मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र धरनी छपार चेक पोस्ट से शराब लेकर उत्तर प्रदेश से आ रही स्कार्पियो को जप्त किया है. जिससे पुलिस को 45 लीटर देशी शराब बरामद हुआ . वही शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस वाहन नंबर से तस्कर तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है जल्द ही इस मामले में पुलिस सफलता हासिल करेगी.