बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में सक्षम बिहार- स्वावलंबी बिहार अंतर्गत सात निश्चय-2 लक्षित 'स्वच्छ गाँव-समृद्ध गाँव के उददेश्य की प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान- द्वितीय चरण को लेकर बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद ने की। जिसमें संबंधित अधिकारियों के साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण को लेकर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के प्रगति की समीक्षा सभी प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ की गई। समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।