बिहार के सिवान जिला के बड़हरिया की रिपोर्ट: बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया- गोपालगंज मार्ग के चूड़ीहारी टोला गांव में बाइक और स्कॉर्पियो के साइड लेने देने के विवाद के चलते चूड़घहारी टोला ग्रामीणों ने परीक्षा देकर लौट रहे दर्जन भर छात्रों को बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मुर्गियां टोला के बच्चे गोपालगंज के कमला राय कॉलेज से शाम को मैट्रिक की परीक्षा देकर स्कॉर्पियो से अपने घर लौट रहे थे, तभी रेलवे ढाला के पास साइड लेने देने के क्रम में चूड़ीहारी टोला के एक युवक से उनका विवाद हो गया. जिसके बाद मुर्गियां टोला के लड़के जैसे ही चूड़ीरहारी टोला पहुंचे, वैसे ही चूड़ीहारी के ग्रामीणों ने घेर कर सभी परीक्षार्थियों को गाड़ी से बाहर निकालकर लाठी- डंडे से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया. वहीं परीक्षार्थियों और परिजनों का आरोप है कि ग्रामीणों ने उनका एडमिट कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड अन्य कई सामान छीन लिया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बड़हरिया पहुंचाया गया. जहा डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. घायलों में मुर्गियां टोला याकूब खान का पुत्र फैसल खान, तबरेज खान का पुत्र तनवीर खान, समीर खान, फैसल खान समेत अन्य है.