महाराजगंज थाना क्षेत्र के अखिल टोला त्रिमुहानी स्थित उपाध्याय टोला रोड में मुज के समीप अपराधियों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से महाराजगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सको ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल रेफर कर दिया है ।वही गोली लगने के बाद इलाके में दहशत का माहौल लोगों में कायम है, हालांकि अब तक युवक को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली किस कारण से मारी गई यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लोगों द्वारा बताया गया कि युवक लेबर का काम करता है वह लॉन्च के समय अपने घर आया था तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई है। वही घायल युवक की पहचान साफि मियां के पुत्र अलियास अंसारी के रूप में हुई है, वही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।