सिवान: मैरवा के केनरा बैंक में रुपये निकासी कर घर लौटने के दौरान दो युवकों ने महिला को 20 हजार के बदले दो लाख रुपये का झांसा देकर 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। घटना का कुछ अंश केनरा बैंक के सीसीटीवी टीवी में कैद है। पीड़ित महिला गुठनी थाना क्षेत्र के सुंदरी देवी है। इस मामले में पीड़ित महिला ने थाने में जाकर पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद गस्ती पुलिस पीड़ित महिला से पूछताछ कर केनरा बैंक पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गयी। पीड़ित महिला ने बतायी की केनरा बैंक से 20 हजार रुपए की निकासी कर घर जा रहे थे। उसी दौरान बैंक परिसर में मौजूद दो युवकों में से एक युवक बैंक में पैसा जमा करने का फार्म लिया था। उसने दो लाख का झांसा देकर बैंक से नीचे लेकर गया। महिला ने झांसे में आकर 20 हजार कैश रुपया दे दी। जिसके बाद रुपये लेकर फरार हो गया। दो घंटो के इंतजार के बाद महिला रोती बिलखती हुई बैंक मैनेजर से शिकायत की। थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।