सिवान: आंदर थाना कांड संख्या-14/24, धारा-387/506 IPC अभियुक्त एहसान राय को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक भवराजपुर निवासी फखरुद्दीन राय का 25 वर्षीय पुत्र एहसान राय है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार करने के दौरान अभियुक्त एहसान राय के पास से 944 ग्राम गांजा, 02 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल , एक अन्य मोबाइल एवं 01 रंगदारी मांगने वाला मोबाइल बरामद किया गया. वही पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया.