हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक में बेहतर स्वास्थ्य व नियमित टीकाकरण को ले कर्मियों को दी गई विशेष जानकारी। बैठक के दौरान सभी एएनएम, सीएचओ, आशा फेसिलिटेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस दौरन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्री कुमार ने उपस्थित सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो। इसमें किसी प्रकार की शिकायत मिलती है, तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नही उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दिए गए कार्यों को हर हाल में पूरा करें। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य व इलाज मिल सकें। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के टीकाकरण लक्ष्य के अनुसार ससमय पूरा करें। प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन समय अनुसार करें। सभी ड्यूलिस्ट को अपडेट करें। इसको प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। ताकि किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिले। वही यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्रा ने नियमित टीकाकरण के दिन बच्चों व गर्भवती महिलाओं की डाटा को यू-वीन पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी। साथ ही एनीमिया मुक्त भारत, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अलावे टेटनस व डिप्थीरिया यानी टीडी-10 और 16 वर्ष के स्कूली बच्चों को प्रतिरक्षण करने को ले विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साथ आशा द्वारा किए जाने वाले सर्वे रजिस्टर की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सभी एएनएम को निर्देश दिया। मौके पर बीसीएम, एएनएम मानकी कुमारी, दीपिका कुमारी, गिरजा कुमारी, सीएचओ, दीनदयाल, राजेन्द्र कुमार, राम रत्न, अंजू कुमारी, प्रीति कुमारी, डाटा ऑपरेटर प्रदीप पाठक, हरेराम कुमार, अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।