सिवान जिले के नौतन में आये दिन आपराधिक घटना रुकने का नाम नही ले रहा है। अपराधी बेलगाम हो गये है। पुलिस का भय खत्म होने से अपराधियो का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। इसी कड़ी में नौतन थाना क्षेत्र के बड़ा शिकवारा गांव के व्यसायी रमेश गुप्ता से अपराधियो ने फोन कर तीन लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। मांग पूरी नही होने पर जान से मारने की धमकी दिया है। हालांकि व्यवसायी ने अपराधियो द्वारा मांगी गई रंगदारी का काल रिकार्ड कर लिया है। 10 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक अपराधियो ने व्यवसायी के फोन पर रंगदारी लेने के लिए फोन कर रहे है। जिसके बाद परिजनों में भय का माहौल कायम है। व्यसायी ने थाना में मोबाइल नम्बर व अज्ञात अपराधियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस पूरे मामले के तहकीकात में जुट गई है। पुलिस में दावा किया है कि जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। लेकिन रमेश गुप्ता ने पुलिस प्रसाशन से मांग किया कि जब तक अपराधियो की गिरफ्तारी नही हो जाती है तब तक सुरक्षा दिया जाये।