सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के खोड़ी पाकड़ गांव के समीप मुख्य सड़क पर आज एक सूखा पेड़ का विशाल टहनी गिर गया. हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पेड़ के गिरते ही वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए. वही टहनी गिरने से बिजली का तार टूट गई है. जिससे गांव में सुबह से बिजली गायब है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. पेड़ कई महीनो से सूखा पड़ा था इसके बावजूद वन विभाग के कर्मियों ने समय रहते पेड़ नहीं कटवाया जिसके कारण यह हादसा हुआ.