सिवान के बड़हरिया प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून ने की। बैठक में सभी विभागों की पंचायतवार समीक्षा की गई। वहीं बैठक में बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी दी तथा पुरानी योजनाओं को जल्द पूरा करने तथा आपसी तालमेल से योजनाओं का चयन करने की बात कही। वहीं बैठक में प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा मजबूती के साथ छाया रहा. पंचायत समिति सदस्य समीउल्लाह अंसारी ने अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज तथा जाति, निवास, आवास प्रमाण पत्र में घोर भ्रष्टाचार को आरोप लगाते हुए करवाई की मांग की तो चौकी हसन के मुखिया रफीक अहमद ने अपने पंचायत सचिव की अनुपस्थिति का मामला उठाया। बैठक में पीएचडी, विद्युत विभाग के जेई समेत कई विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी नदारत थे, जिसके कारण बैठक में समस्या का समाधान नहीं हो पाया। बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही।