बिहार के सिवान जिला के लकड़ी नबीगंज की रिपोर्ट: नबीगंज ओपी क्षेत्र के खवासपुर गांव में जमीन विवाद में फसुली से हमला कर एक युवक संतोष कुमार को पड़ोसी ने घायल कर दिया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में घायल संतोष ने बताया कि हमलोग का पट्टीदारों में जमीन का विवाद चल रहा है। पड़ोसी द्वारा विवाद को सुलझाने के लिये दो लाख रूपये और एक कट्ठा जमीन की मांग की जा रही है। लेकिन हम इसका विरोध कर रहे हैं। इस क्रम में मैं अपनी पत्नी के लिए दवा खरीद कर बाजार से लौट रहा था। तभी पड़ोसी अपनी साड़ी में पसुली छुपा कर लाये और हमला कर सिर, मुंह और हाथ में गोद दिया। जिससे घायल हो गया इसी बीच तीन लोग और आये और लाठी डंडा से पीट कर घायल कर दिया।