बिहार के सिवान जिले के जीरादेई की रिपोर्ट: जीरादेईथाना क्षेत्र के चांदपाली गांव के मिश्र टोली में स्थित नया प्राथमिक विद्यालय को चोरो ने निशाना बनाया है. चोरों ने देर रात नया प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर 12 बोरी चावल,पानी मोटर, कमर्शियल और घरेलू सिलेंडर,किचेन सेड व बर्तन,कार्यालय के महत्वपूर्ण कागजात सहित अन्य कीमती समानो की चोरी कर लिया है. वही इस मामले में विद्यालय के एचएम जितेंद्र कुमार राम ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.