बिहार के सिवान जिला से महाराजगंज की रिपोर्ट: महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया मोड़ के पास से पुलिस ने एक युवक को एक देसी कट्टा और दो गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान देवरिया निवासी धर्मदेव प्रसाद का पुत्र रत्न प्रसाद के रूप में हुई है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि प्रातः समय करीब 03 बजे महाराजगंज देवरिया मोड़ के पास एक व्यक्ति संदिग्ध रूप में खड़ा है. सूचना के अलोक में महाराजगंज रात्री गश्ती दल द्वारा सत्यापन के क्रम में रतन प्रसाद को अभिरक्षा में ले कर तलाशी किया गया. तलाशी के क्रम में इनके पास से एक देशी कट्टा एवं दो गोली बरामद किया गया. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि पुर्व से महाराजगंज थाना इसके ऊपर कांड संख्या -257 / 18 दर्ज है.