सिवान जिला के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसराव गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन महिला सहित कुल चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों का सीएचसी में उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट में एक को गंभीर चोट आने के कारण सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में इंदु देवी, सुमन कुमारी व ऊषा देवी तथा मनन राय शामिल हैं। सुमन कुमारी को गंभीर चोट आने के कारण सदर अस्पताल रेफर किया गया है।