मैट्रिक परीक्षा का यह अद्भुत नजारा शायद अपने जीवन में पहली बार देखा होगा. यह नजरा कहीं और का नहीं बल्कि सिवान के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक Z.A इस्लामिया कॉलेज के बाहर का है. प्रशासन शिक्षाविभाग परीक्षार्थी आखिर कौन है इसके जिम्मेदार. यह आप तय करे। क्या आपको लगता है इस तरह परीक्षा देकर एजुकेशन का सही फल मिलगा. क्या ऐसे विडियो वायरल होने के बाद क्या दुसरे राज्यो में बिहार का नाम खराब नही होगा. कब तक सिवान जिले के परीक्षार्थी भेड़ बकरियो कि तरह जिने को विवश होगे. प्रश्न यह भी उठता है कि इस घटना का केवल परीक्षार्थी ही जिम्मेवार है या सिवान जिला का प्रशासन ! तय आप करें. बता दे की 15 फरवरी से सिवान जिले के कुल 43 केंद्रो पर मैट्रिक की दो पाली में परीक्षा चल रही है इसी क्रम में जेड ए इस्लामिया कॉलेज में परीक्षा देने छात्र अभिभावकों के साथ पहुंचे जिससे भीड़ अधिक हो गई और भगदड हो गया. और कई परीक्षार्थी नाले में गिर पडे. देख वायरल वीडियो