बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर में एक व्यक्ति के घर पर आज बम का धमाका हुआ जिसमे तीन बच्चे घायल हो गए है। दोनों घायल को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनो का इलाज जारी है। घायल बसंतपुर निवासी मोतीलाल का 15 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार, जबकि हरिलाल का 13 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और 10 वर्षीय शनि कुमार है। घायल रजनीश के पिता मोतीलाल ने बताया की सरस्वती पूजा के दौरान गांव के ही कुछ युवकों में आपस में विवाद हुआ था। पास में ही मेरा बेटा रजनीश भी खड़ा था। जिसमे रजनीश के साथ भी विवाद हो गया और युवकों ने रजनीश के साथ मारपीट किया। इसमें आपसी समझौता हो गया। लेकिन आज घर के सभी सदस्य घर में ही थे तभी कुछ अज्ञात युवक घर पर पहुंचे और खिड़की के द्वारा घर में बम फेंक दिया। जिसके फटने से तीनों बच्चे घायल गए हैं। तीनों घायल को बसंतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां शनि कुमार और रजनीश कुमार की स्थिति गंभीर देख सीवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वही सोनू कुमार का बसंतपुर में ही इलाज चल रहा है। घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने अपने पड़ोसियों के ऊपर ही आरोप लगाया है। जिनके साथ एक दिन पूर्व में विवाद हुआ था। इधर सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। पीड़ित परिजनों के फर्द बयान के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।