दर्शकों में हैलो पूनम कुमारी , आप शिवन मोबाइल वैन सुन रहे हैं महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखारा गांव में , चोरों ने बुधवार रात को चार चोरों को निशाना बनाया । चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए । प्रमुख ने रत्नेश्वर यादव को सूचित किया कि जैसे ही स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी मिली , पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी ।