बिहार के सिवान जिला के हुसैनगंज की रिपोर्ट :हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव में एक युवती को शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती के पिता ने गांव के ही रहने वाले चार युवकों को नामजद किया है। युवती के पिता ने आवेदन देते हुए बताया कि गांव का ही युवक ने 19 वर्षीय युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसे शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है। पूर्व में प्रशांत ने अपने चार सहयोगियों की मदद से युवती को मोबाइल भेजवाया और उसे बात करने पर मजबूर किया। फिर युवक ने लड़की को घर में रखा गहने व रुपये के साथ बुलाकर अपहरण कर लिया और उसे किसी गुप्त जगह पर छिपाकर रखा है। इस संदर्भ में लड़की के पिता ने 11 फ़रवरी को थाने में आवेदन देकर अभियुक्त प्रशांत समेत 5 लोगों अभियुक्त बनाया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में पांच के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस पड़ताल के क्रम में युवती की बरामदगी का प्रयास कर रही है।