बिहार के सिवान जिला के भगवानपुर की रिपोर्ट: भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरौली गांव के पास एनएच- 331 पर बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में साइकिल चालक नगवां निवासी राज बलम राम का पुत्र रंजीत राम एवं बाइक चालक एवं उस पर सवार बसंतपुर थाना क्षेत्र के सीरिया निवासी रमाकांत महतो का पुत्र अजय कुमार एवं सुलतान मियां का पुत्र ईद महमद शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक मलमलिया की ओर से भगवानपुर की ओर जा रहा था। वहीं साइकिल सवार चोरौली बाजार से अपने घर जा रहा था। स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस मंगा सीएचसी भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया।