बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। वही दुसरी पाली की परीक्षा आआरंभ होने वाली है। किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार की कोई शिकायत नहीं मिली है। पहले दिन की दोनों पालियों की परीक्षा में आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। अधिकारियों की मानें तो सिवान जिला के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न संपन्न हुई। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गई। परीक्षा केंद्र परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस की तैनाती की गई थी। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा था। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। परीक्षार्थी के साथ आए अभिभावकों को मेन गेट पर ही रोक दिया जा रहा था।