बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला के 42 केंद्रों पर कल यानी 15 फरवरी से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के लिए सिवान शहर में 35 तथा महाराजगंज में सात केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त आयोजित की जाएगी। इधर, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक ( सैद्धान्तिक ) परीक्षा 2024 को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर आम्बेडकर भवन के संवाद का में सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रिकिंग की गयी। वहीं डीएम मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। साथ ही इसकी जानकारी सभी केंद्र अधीक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल को उपलब्ध करा दी गई है। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त होगी। इसके लिए तैयारी की गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।