बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान: महाराजगंज क्षेत्र के चर्चित गोली कांड के बाद सैकड़ों लोग पहुचे डीएसपी आवास. डीएसपी आवास को सैकड़ों लोगों ने किया घेराबंदी. पूरा मामला दरौंदा थाना क्षेत्र का है जहाँ दो रोज़ पहले गोली बारी कांड की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें तीन लोग घायल हुए थे. बता दे कि पूवाल को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई थी. उसके बाद से गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं इस घटना के बाद एसपी अमितेश कुमार ,डीएसपी राकेश कुमार रंजन महाराजगंज और दरौंदा के थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे और लगातार निगरानी रखे हुए हैं. पूरा गांव सुरक्षा को लेकर पुलिस छावनी में तब्दील हैं. लेकिन आज सैकड़ों लोग डीएसपी आवास पहुंचे हुए थे. बताया जा रहा हैं. की उसी मामले में दो महिला को पुलिस कस्टडी में ली हुई है. उसी को लेकर पकवालिया गांव के सैकड़ों लोग डीएसपी आवास पहुंचे हुए थे. सभी लोगों का मांग है कि महिला को छोड़ जाए जो लोग घटना में शामिल है उसे गिरफ्तारी किया जाए . हलांकि गोली की घटना को कौन अंजाम दिया ये पुलिस की जांच का विषय है.