बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: जिले के सवान विग्रह गाँव मे बीते दिनों माले नेता जयशंकर पड़ीत, रामायण यादव और सीता देवी, मनू राम पर गोली चलाने के मामले में अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज भाकपा माले नेताओं ने प्रखंड सचिव बच्चा कुशवाहा के नेतृत्व में दरौली माले पार्टी कार्यालय से परमेश्वरी स्थान,मस्जिद काली स्थान इमली चौतरा होते हुए थाना मोड तक मार्च निकाला. जो थाना मोड़ पर सभा मे तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए दरौली मुखिया लालबहादुर कुशवाहा ने कहा कि सवान विग्रह गांव में भाजपा समर्थित अपराधियों द्वारा माले नेताओं पर किए गए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करता हु. भाजपा द्वारा बिहार की सत्ता हड़प के बाद सामंती ताकतों के बढ़े हुए मनोबल का यह परिणाम है. भाकपा-माले सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता है. बता दे की सवान विग्रह गांव में एक सरकारी जमीन पर एक दलित परिवार ने पुआल का पुंज लगा रखा था. गांव के ही सामंती लोगों ने उसमें आग लगा दी. इस घटना की जानकारी मिलने के उपरांत माले नेता जयशंकर पड़ीत और रामायण यादव 11 फरवरी की सुबह में उनका हाल-चाल लेने गांव पहुंचे थे. तभी सामंती अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें जयशंकर पंडित और सीता देवी के पैर में तथा मनु कुमार राम के सीने में गोली लगी. जिनमें कुछ लोगों का इलाज पटना चल रहा है मौके पर बचा कुशवाहा,शिवनाथ राम,जगजीतन शर्मा,कृष्णकुमार,पांडये,वीरेंद्र राजभर,लालबाबू पासवान,इंदल कुमार,मनोज राम,रामछबीला भगत,केदार पंडित, राजकिशोर भगत,अखिलेश राम आदि लोग रहे.