बिहार के सिवान जिला के महाराजगंज की रिपोर्ट: थाना कांड संख्या -263 / 21 धारा 302 / 120b भा ० द ० वी o 27 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त सेशन कोर्ट में उपस्थापन के दौरान कोर्ट परिसर से भाग गया है. इसकी जानकारी एसपी अमितेश कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर दिया है वहीं उन्होंने ऐलान किया है कि इस अपराधकर्मी के बारे में सूचना देने वाले या पकड़ने में मदद करने वाले व्यक्ति की गोपनीयता रखी जाएगी एवं उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा. विदित हो कि फरार अभियुक्त महाराजगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी राज स्वामी का 38 वर्षीय पुत्र केशव राज है, जो पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया है.