बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: भाकपा -माले ने आन्दर में घेराई मोड़ से मार्च करते हुए बाजार होते हुए प्रखण्ड मुख्यालय से चिरैया मोड़ पर मार्च सभा मे तब्दील हो गया.वही मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले प्रखण्ड सचिव का.युगल किशोर ठाकुर ने किया.वही सभा को संबोधित करते हुए का.युगल किशोर ठाकुर,पूर्व जिलापार्षद योगेंद्र यादव,कृष्ण राम,ने संबोधित करते हुए कहा दरौंदा में दलितों पर उत्पीड़न के खिलाफ माले नेताओ के मुलाकात करने पर भाजपाई सामंती गठजोड़ गुंडो द्वारा जानलेवा हमला किया गया ।जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जबसे बिहार में भाजपा की सरकार आई है तो गरीबो पर हमला तेज और भाजपाई सामंती गुंडो का मनोबल बढ़ गया है जिसका परिणाम सवान विग्रह है।क्या एनडीए सरकार इन गुंडो पर कब बुलडोजर चलायेगी। एक तरफ मोदीजी दलित प्रेम का ढ़ोग कर रहे है एक तरफ़ इनके गुंडे छुटे घूम रहे है कल ही इनके उपमुख्यमंत्री बुल्डोजर चलाने की सदन में बोल रहे थे इन गुंडों पर कब बुल्डोजर चला रहे है।* *वही मार्च में पूर्व मुखिया प्रेम राम,ललन यादव,पूर्व मुखिया उधव यादव,उमाशंकर राम,दीनानाथ राम,पूर्व मुखिया गोरख साह, श्रीराम मांझी,कमलेश गोंड, आदि उपस्थित थे*