बिहार के सिवान जिला के बड़हरिया की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा में चोरी करते हुए दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए दोनों चोर की पहचान कुंडवां गांव निवासी सूरज प्रसाद के पुत्र सोनालाल राम और बड़हरिया गांव के निवासी राजेश्वर सोनी का पुत्र रतन सोनी है। आपकों बता दे कि बड़हरिया थाना के कोइरीगावां में सत्यनारायण महतो के घर में दो चोरों को चोरी करते पकड़ा गया। जो लोहे की चौकी व करकट चुरा रहे थे। दोनों को ग्रामीणों ने पहले पीटा फिर पुलिस को सौंप दिया।