बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आगामी मेंहदार महोत्सव की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मार्च को महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व यानी 7 मार्च को मेंहदार महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन के निमित अलग अलग समितियों यथा आयोजन, कलाकारों के चयन, पुरस्कार वितरण, भोजन एवं आवासन, विधि व्यवस्था, साफ- सफाई एवं प्रचार- प्रसार हेतु अलग अलग पदाधिकारियों को जवाबदेही सौंपी गयी। तथा अगले बैठक से पूर्व इसकी रूप रेखा के अनुसार अपनी अपनी तैयारियों संबंधी प्रतिवेदन के साथ भाग लेने का निदेश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य रहे।