सक्षमता परीक्षा के खिलाफ संघ के आह्वान पर 13 फरवरी को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन को ले सिवान जिला के भगवानपुर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने एकजुटता दिखाने के लिए मध्य विद्यालय रामपुर दीघरी में आपात बैठक की। इसमें प्रखंड के सभी शिक्षकों ने एकजुटता दिखाते हुए अगले आदेश तक फॉर्म न भरने का निर्णय लिया। सभी ने बिना परीक्षा के बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 13 फरवरी को पटना में आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाना है। 13 फरवरी की सुबह 6 बजे प्रखंड के हरेक पंचायत से नियोजित शिक्षक आरक्षित वाहनों से मलमलिया चौक से पटना के लिए रवाना होने का निर्णय लिया गया।