सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने वित्तिवाद चोरी की घटना का अंजाम देखो दो बाइक पर छाप अपराध कर्मण्य वाली मऊ से स्थानीय पुलिस अगस्त की दल ने करीब 6 किलोमीटर तक पीछा करते हुए मुरार पट्टी गांव के समीप जब एक अपराधी को बाइक छोड़कर भागने लगा था पुलिस के जवानों ने पीछा कब घोषित पहुंचा इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि यूपी 60 ए एफ 3676 नंबर की बाइक कब्जे में ले लिया गिरफ्तार बदमाश की नहीं संदेश पर नरहन गांव से बिना नंबर की एक और बाइक बरामद की गई है वही इस मामले में गिरफ्तार नहर निवासी समीर अंसारी को स्थानीय पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया