बिहार के सिवान जिले से राहुल कुमार की रिपोर्ट: बीपीएससी द्वारा की गई दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा से नियुक्त शिक्षकों की सिवान के खेल भवन में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करायी जा रही है। परीक्षा देते समय दिए गए अंगूठे के निशान से नियुक्ति शिक्षकों की मिलन की जा रही है। ताकि फर्जीवाड़ा को रोका जा सके। इसमें यह जांच की जा रही है की विद्यालय में नियुक्ति शिक्षक वही अभ्यर्थी है। जिसने बीपीएससी से शिक्षक भर्ती की परीक्षा दी है। कोई दूसरा व्यक्ति अंगूठे का निशान नहीं दे इसलिए नियुक्त शिक्षक के विद्यालय के हेडमास्टर को भी उपस्थित होना है। वेरिफिकेशन के बाद ही विभाग शिक्षकों को विद्यालय में पदस्थापित कर रहा है। इधर जिला में 30 ऐसे शिक्षकों को विभाग ने नोटिस थमाया गया है जिन्होंने अभी तक अपनी बायोमिट्रिक जांच नहीं कराया है। इस संबंध में डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने बताया कि विभाग ऐसे शिक्षकों को नोटिस भेजते हुए उनसे कारण पूछा है कि आखिर किस परिस्थिति में आपके द्वारा बायोमिट्रिक नहीं करायी गयी है। जबकि विद्यालय की एलॉटमेंट की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है।