बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट:: भाकपा माले नेता जयशंकर पंडित और रामायण यादव पर आज हुए जानलेवा हमले के खिलाफ भाकपामाले जिला सचिव हसनाथ राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए मार्च निकाला। इस दौरान मार्च भाकपा माले पार्टी कार्यालय से निकलकर विभिन्न मार्गो को होते हुए जेपी चौक पहुंचा। जहां मार्च एक सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि हमारे साथी जयशंकर पंडित और रामायण यादव पर जानलेवा हमला करने वाले सामंती हमलावर शिवम सिंह, अंकित सिंह, रोहित सिंह, मोहित सिंह, सचिन सिंह, छोटू सिंह सहित अन्य अपराधकर्मी को प्रशासन तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाई।