बिहार के सिवान जिले से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: यूं तो बिहार में शराब बंद है लेकिन देखा जाए तो शराब बंदी एक खेल बन कर रह गया है. आम लोगों को कौन कहे अब तो कानून के रक्षक ही शराब की नशे में घूमते नजर आते हैं. इसका जीता जागता सबूत महाराजगंज थाने में पदस्थापित एक होमगार्ड जवान श्री कांत पांडे है जो शराब के नशे में शनिवार की शाम किन्नरो के घर में घुसकर न केवल छेड़खानी किया बल्कि जोर जबरदस्ती करने की भी कोशिश की यह हम नहीं बल्कि किन्नर समाज के लोग कह रहे हैं वहीं इस घटना के बाद धोबवलिया बाजार पर लोग इकट्ठा हो गए और किन्नर के सपोर्ट में उतरकर होमगार्ड पर कार्रवाई की मांग करते रहे. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने कारवाई करते हुए आरोपी होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत श्रीकांत पांडे को आज जेल भेज दिया.