बिहार के सिवान जिले से मैरवा की रिपोर्ट:सिवान: मैरवा के राधेश्यामपुरम लक्ष्मीपुर रेलवे ढाला के समीप स्थित संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव , जिलापरिषद अध्यक्ष संगीता चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि अभिमन्यु गुप्ता उर्फ सोनू, लोजपा नेता विनोद तिवारी सहित सैकड़ों अभिभावक पहुंचे हुए थे। इस प्रदर्शनी में स्कूल के 450 विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल्स को प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केन्द्र बने रहे। स्कुलो में छात्रों ने विधानसभा, लोकसभा, राम मंदिर, चंद्रयान -3, आदित्य एल्बर्ट, स्मार्ट सिटी, ग्रीन अर्थ पेरी स्कोप, वैक्यूम क्लीनर , मेट्रो सिटी, पोल्यूशन फ्री एंड्योमेन्ट समेत अन्य प्रकार के मॉडल को बनाया था। जो छात्रों ने अपने द्वारा बनाये गये मॉडल को विस्तृत रूप से बताते हुए देखा गया। संस्कृति स्कूल के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी को देखने के लिए छात्रों के सैकड़ो अभिभावक पहुंचे हुए थे। जिसमे छात्रों ने विज्ञान, भूगोल, हस्तकला में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर सभी की प्रशंसा हासिल की। डायरेक्टर अभिषेक पांडेय ने कहा कि इस प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण को बढ़ाने का मौका मिलता है। स्कूल के प्रिंसिपल अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि एक सप्ताह में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर मॉडल तैयार किये है। जो काबिले तारीफ है। उन्होंने शिक्षा के साथ साथ उनके प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के साथ साथ उनके उज्ववल भविष्य की कामना करता हूं। स्कूल के संस्थापक अभिनीत राय तथा उप प्रिंसिपल मिथुन उककपा ने छात्रों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताया है।