बिहार के सिवान जिले से मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर में थाना प्रभारी प्रमोद साह ने जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों के साथ बैठक कर सरस्वती पूजा में डीजे सहित अन्य कार्यक्रम पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे को जब्त कर डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा की लोगों से पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर नजर रखने को कहा गया। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया। बैठक में मुखिया विजय बहादुर सिंह, सरपंच राजन तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, गोलु सिंह, काशी साह, पंचदेव ठाकुर, जितेश यादव, नसरुद्दीन अंसारी, मनीष तिवारी समेत दर्जनों गांव के बच्चे मौजूद थे.