बिहार के सिवान जिला के दरौदा से राहुल कुमार की रिपोर्ट: दरौंदा बाजार से पुलिस ने एक अपहृता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि दो सप्ताह पूर्व दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा से एक युवती का अपहरण गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कर लिया गया था।इस मामले में अपहृता की मां ने थाना में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई थी। आवेदन मिलने के बाद पुलिस को कॉल डिटेल्स एवं मोबाइल लोकेशन यूपी के ग्रेटर नोएडा में मिला था। एक दिन बाद सिवान लोकेशन मिला। इसके बाद किसी ने गुप्त सूचना दिया कि लड़की दरौंदा बाजार में है। जिसके बाद एसआई प्रमोद दास ने स्थानीय बाजार से युवती को बरामद कर लिया।