बिहार के सिवान जिला से राहुल की रिपोर्ट: डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने राम जानकी पथ परियोजना गुठनी से मशरख खण्ड के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, परियोजना कार्यान्वयन इकाई, मोतिहारी एवं महाप्रबंधक, मेघा इंजीनिरिंग (सिवान मशरख खण्ड) एवं साईट इंजीनियर भी उपस्थित थे। जो स्थल पर उपस्थित रह कर सड़क निर्माण कार्य कराते है। जिला पदाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित कार्यकारी एजेंसी के लोगों से पूछा गया कि प्रशासनिक स्तर से यदि कोई सहयोग की आवश्यकता है तो उसे बैठक के माध्यम से अवगत कराये ताकि सड़क निर्माण कार्य ससमय पूर्ण किया जा सके। साथ ही जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भुगतान में तीव्रता बनाये रखने का भी निदेश दिया गया। डीएम द्वारा गुठनी-सिवान खण्ड के बारे में पुछे जाने पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 39 राजस्व ग्रामों के प्राक्कलन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिसका नोटिस वितरण किया जा रहा है। मुआवजा भुगतान का कार्य जल्द ही प्रारम्भ कर दी जायेगी।