सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इंगलिश पंचायत के सरपंच पर हुए जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना शनिवार की रात की है। गिरफ्तार आरोपी गांव के ही कासिम मिया के पुत्र इसरार अंसारी है। पीड़ित सरपंच समद अली ने रविवार की सुबह थाना में आवेदन दिया है। उसने बताया कि मैं गांव में ही दावत खाने जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते मे अकेले पाकर गांव के ही इसरार अंसारी ने लाठी से हमला कर मोबाइल और आठ हजार रुपये छीन लिया। सरपंच ने आरोपी से जान को खतरा बताया है। इधर आरोपी इसरार की माँ ने कही की सरपंच के सारे आरोप बेबुनियाद है। सरपंच ने मेरे लड़के से 13 हजार रुपये आठ महीने से लिये है। मांगने पर विवाद कर मुकदमा में फंसाने की धमकी देते है।