सिवान रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर का नवीकरणीय कार्य कराया जा रहा है। कार्य शुरू हो चुका है। इसमें रेलवे स्टेशन के आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर को और अत्याधुनिक और आकर्षक बनाया जाएगा। जिसे लेकर नवीकरणीय कार्य शुरू हो चुका है। मजदूर काम करने में जुटे है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवीकरणीय कार्य कराया जा रहा है। यात्रियों को कोई और सुविधा नहीं हो जिसको ध्यान में रखते हुए आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर का नवीकरणीय कार्य कराया जा रहा है। जहां यात्रियों को भीड़ से छुटकारा मिलेगी। साथ ही महिला, दिव्यांग के लिए अलग काउंटर बनाया जायेगा। जिससे महिला और दिव्यांग को टिकट लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। नवीकरणीय कार्य कुल 60 लाख रुपए के लागत से कराया जा रहा है।