सिवान सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लखरांव के नगर शिक्षक रंजन कुमार से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण किया है। डीएओ के निगर्त पत्र में कहा है कि प्राथमिक विद्यालय लखरॉव सिवान सदर का सम्पूर्ण प्रभार ( वित्तीय सहित ) श्रीमती माहेलका को देने का निर्देश दिया गया था। परन्तु संज्ञान में आया है कि विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार आपके पास है। जो उच्चाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन है। इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल वेतन अवरूद्ध कर दिया है तथा निदेश दिया है कि 24 घंटे के अन्दर विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार श्रीमती माहेलका को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करावें कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा विद्यालय का प्रभार ग्रहण किया गया है। प्रभार आदान- प्रदान करने के उपरान्त ही आपका वेतन भुगतान होगा।